सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ने लगाया शरबत , चना व बतासा वितरण शिविर
बर्नपुर । बर्नपुर बारी मैदान के पास शनिवार की सुबह सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए शिविर लगाया गया। जिसका आयोजन संस्था के अध्यक्ष सह संस्थापक मनोज कुशवाहा के देख- रेख में किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों के बीच शरबत, चना, बतासा वितरित किया गया। इस दौरान लोगों के साथ राहगीरों, वाहन चालकों, वाहनों में सवार यात्रियों तथा दुकानदारों में शरबत, चना, बतासा वितरित कर गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर संस्था के उदयभान चौबे, संतोष भगत, अमर महतो, दिनेश प्रसाद, पंकज चौरसिया, चंदन सिंह, पवन गुटगुटिया, असीम सरकार, रामनाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।