सामाजिक संस्था पोरसी ने राहगीरों को शरबत, चना और गुड़ किया वितरण
आसनसोल । शिल्पांचल में पर रही भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्था पोरसी की ओर से रविवार रवींद्र भवन के सामने राहगीरों के बीच शरबत, चना और गुड़ वितरण किया। मौके पर संस्था के प्रणति बनर्जी ने कहा कि उनकी संस्था वर्ष भर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करता है। भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से राहगीरों को ठंडा शरबत वितरण कर उनको थोड़ी राहत दिलाने का प्रयास किया गया। मौके पर सैकड़ों राहगीरों को शरबत, चना और गुड़ वितरण किया गया। मौके पर साथी मुखर्जी, जाना तिवारी, संदीप चक्रवर्ती, मुनमुन चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थी।