रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर ने फ्री सिलाई सेंटर का किया शुभारंभ
आसनसोल । रविवार के दिन वोकेशनल यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से निघा के ज्योति नगर में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया। यहां पर नि:शुल्क सिलाई सिखलाई केंद्र के द्वारा महिलाएं अपना कैरियर बना पाएंगे और रोजगार कर पाएंगे, सुजाता मुखर्जी सेक्रेट्री इलेक्ट प्रेसिडेंट
रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी हम लोग इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने वाले है। आज हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कई कार्यक्रम चला रही है। हम लोग सामाजिक संस्था का भी यह सहयोग होना चाहिए और इसलिए हम लोग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के कई कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी तापस घोष, रोटरी क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे । आपको बता दें कि मई का महीना रोटरी में यूथ का महीना माना जाता है। आज यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इन नि:शुल्क प्रशिक्षण कक्षाओं में लगभग 15 युवकों और 20 महिलाओं को नामांकित किया गया था। क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन विश्वरंजन दासगुप्ता का जन्मदिन भी था तो रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से नीघा के ज्योति नगर में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इसके साथ ही एक सिलाई सेंटर का भी उन्होंने फीता काट कर उदघाटन किया। इस विशेष कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन तापस घोष, क्लब सचिव रोटेरियन सुजाता मुखर्जी, रोटेरियन विश्वरंजन दासगुप्ता, रोटेरियन तापती दासगुप्ता, रोटेरियन मृत्युंजय सिंह एवं रोटेरियन मिलिता सिंह सहित सहायक जिला गवर्नर रोटेरियन गौतम चौधरी उपस्थित थे।