कुल्टी के नियामतपुर सेंट्रल भाजपा कार्यालय में मनाया गया कविगुरु रवींद्र नाथ ठाकुर के जयंती
कुल्टी। कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी का 162वीं जयंती 25 वैशाख नियामतपुर सेंट्रल (कुल्टी विधानसभा)भाजपा कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया गया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि कवि गुरू पूरे भारत के गौरव है। उन्होंने बाल्यकाल से ही कविताओं के जरिये समाज को जोड़ने और संदेश देने का कार्य किया है। हम सभी भारतीयों को गर्व है, इन्हें पहला नोबल पुस्कार से सम्मानित किया गया था। भाजपा प्रदेश सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्या, कुल्टी मंडल के तीन अध्यक्ष दशरथ यादव, पंकज साव, सत्यजीत दास, समाज सेवी भाजपा कुल्टी युवा नेता टिंकु वर्मा, 17 नंबर वार्ड के पार्षद ललन मेहरा, कुल्टी मंडल 4 के महासचिव अनिमेष माझी,मंडल उपाध्यक्ष काजल दास, मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सरकार, सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल करने में सीतारामपुर 19 नंबर वार्ड की इस्तिपिका दास जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ से गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों को सुर दिया, तबला में उनके साथ सहयोग दिया छोटन चक्रवर्ती, आसनसोल जिला भाजपा ऐसी मोर्चा उपाध्यक्ष रूपा दास,राजेश सिन्हा,श्रीमती हासदा, श्रीमती दास, इबरार अहमद, संकर यादव,सनजीत दास, मलय घोष, अमर प्रसाद, हेमंत माझी, संकर प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव, भोला सिंह, शिधेस्वर राय, युवा नेता सनजीत यादव के साथ भारी संख्या में महिला, युवा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।