गुप्ता कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल। आश्रम मोड़ स्थित गुप्ता कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम के पहले दिन रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमेटी का सहयोग रहा। गर्मी के मौसम में आसनसोल ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई है। मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, कॉलेज के प्रिंसिपल कल्याण सेन ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। मौके पर 55 छात्र – छात्राओं ने रक्तदान किया। मौके पर डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि गुप्ता कॉलेज ऑफ फार्मेसी आसनसोल जिला अस्पताल के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस इस वर्ष कॉलेज की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन दिनों आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों से काफी सुविधा होगी। मौके डॉ. विवेक लाहा, डॉ. उत्तम कुमार भट्टाचार्या, डॉ. निताई चंद्र चावलिया, डॉ. अरिंदम चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।