भाजपा नेता राजेंद्र साव हत्या मामले में बर्नपुर का साबिर गिरफ्तार, 10 का रिमांड
आसनसोल । जामुरिया थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बोगरा काली मंदिर के पास बीती 29 अप्रैल की दोपहर निगम के वार्ड नंबर 33 के भाजपा संयोजक राजेंद्र साव का शव स्कॉर्पियो से बरामद हुई। घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया। भाजपा नेता राजेंद्र साव का गोलियों से छलनी शव स्कॉर्पियो से बरामद किया गया। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही थी। उसी क्रम में आरोपित मोहम्मद साबिर को जामुरिया के गोविंद नगर से मंगलवार को गिरफ्तार किया। साबिर का घर हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर में है। उसके खिलाफ इससे पहले हथियार रखने का मामला लंबित है। बुधवार को उसे आसनसोल कोर्ट भेजा गया। पुलिस के आवेदन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसकी जमानत नामंजूर करते हुए 10 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। उसके खिलाफ मर्डर एंड आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं बर्दवान के शक्तिगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक कार में भाजपा नेता कोयला करबरी राजू झा की हत्या के ठीक एक महीने बाद भाजपा नेता राजेंद्र साव बोगड़ा में काली मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो कार के अंदर से लहूलुहान अवस्था में उसे बर्दवान मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेंद्ररानीगंज थाने के रानीसायर इलाके में था। वह आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के भाजपा संयोजक था। कार के पास सड़क पर एक खाली कारतूस पड़ा हुआ था। इस मौत को लेकर भाजपा ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया। चैताली व्यक्ति से पूछताछ करने पर हत्या की असली वजह पता चल सकती है।