कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत से कांग्रेस कर्मियों में जश्न का माहौल
बर्नपुर । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत से कांग्रेस कर्मियों में जश्न का माहौल है। इस जीत को लेकर बर्नपुर के बाटा मोड़ स्थित हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कर्मियों ने जमकर खुशियां मनाते आतिशबाजी की। साथ ही एक- दूसरे को अबीर लगाकर लड्डू खिलाकर बधाई दी। हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि कर्नाटक की जनता ने झूठ व नफरत फैलाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाकर विकास का साथ दिया है। आने वाले 2024 के आम चुनाव में भी धर्म के नाम पर बांटने वालों को देश की जनता सत्ता से बाहर करेगी। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह, अशोक बनर्जी, मुख्तार सिंह, कुंदन कुमार विश्वकर्मा, विनय प्रसाद, रवींद्र सिंह, मेजबीन खातून, कमलजीत कौर सहित काफी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।