स्वस्तिका सिंह के काव्य पुस्तक इमोसन का विमोचन
कुल्टी । कुल्टी ग्रीन पॉइंट स्कूल की छात्रा स्वास्तिका सिंह द्वारा लिखित अंग्रेजी कविता की काव्य पुस्तक इमोसन का विमोचन समारोह शनिवार की देर शाम कुल्टी न्यूरोड स्थित ब्लू फ्लेट में किया गया। इमोसन पुस्तक के विमोचन समारोह का शुभारम्भ सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सभी अतिथियो ने छात्रा स्वास्तिका सिंह द्वारा लिखित अंग्रेजी काव्य पुस्तक इमोसन का रैपर खोलकर विधिवत विमोचन किया। साथ ही सभी अतिथियो ने 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा स्वस्तिका सिंह की इतनी कम उम्र में उपलब्धियो के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जाने माने समाजसेवी रवि चौबे ने किया। इस अवसर पर पुस्तक की लेखिका स्वस्तिका सिंह ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तक के प्रकाशित होने में उनकी माता बरनाली भौमिक सिंह, पिता बबलू सिंह, शिक्षिका पल्लवी दास एवं उनके मित्र राहुल झाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। स्वस्तिका ने बताया कि विपरित परिस्थियो के बावजूद अगर जीवन मे कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो सफलता निश्चित होगी। मेरे जीवन में कम उम्र में ही कई तरह की समस्याएं एवं अवसाद की समस्या से गुजरना पड़ा परन्तु ईश्वर की सबसे बड़ी कृपा रही कि सारे समस्याओं से संघर्ष करते हुए एक सुखद पल का अनुभव प्राप्त हुआ। जब उनके पुस्तक का विमोचन हुआ एवं उनके सारे सपने साकार हुए। आशा है इस पुस्तक के माध्यम से मेरे जैसे सैकड़ो लोगों को जीवन मूल्यों को करीब से जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. एसराय, डॉ. डी तपादार, डॉ. टीपी डाकुआ, डॉ. दिनेश चटर्जी, डॉ. गौरव सिंह, श्री हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सुमित मुखर्जी, काली प्रसाद मुखर्जी, बबलू सिंह , अरूप माजी , राजीव मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित संदीप भौमिक, रूपरेखा राय, अश्मिता शाहा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। । कार्यक्रम के अंत मे स्वस्तिका के प्रथम काव्य पुस्तक इमोसन के प्रकाशित होने के उपलक्ष्य में केक काटकर समारोह के दौरान खुशी मनाई गई।