कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से जल व शरबत सेवा का सांतवा दिन
आसनसोल। जेठ माह में उमस एवं झूलस्ती गर्मी से राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के तत्वधान में लगातार सातवां दिन आसनसोल कल्ला बाईपास मोड पर शीतल पेयजल, ठंडा शरबत हजारों लोगों के बीच वितरण किया गया। मौके पर विजय प्रकाश ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। भीषण गर्मी को देखते हुए यह सेवा लगातार चलेगा। जब तक कि वर्षात न आ जाए। उन्होंने कहा कि राहगीरों के साथ बस, ऑटो, टोटो, निजी वाहनों के ड्राइवर सहित वाहनों में सवार यात्रियों को जल और शरबत सेवा दी जा रही है। ईश्वर की कृपा से यह सेवा लगातार चलेगा। कार्यक्रम के दौरान विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, बिनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, संतोष ठाकुर, किरण बाउरी, रणधीर पासवान, राज बाबू साव, राजू यादव, दीनबंधु साव सहित आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाया निभा रहे हैं।