आज का पंचांग 16 मई 2023: करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, पाएं संकटों से छुटकारा, जानें, शुभ अशुभ समय, नक्षत्र, योग
दिल्ली । आज ज्येष्ठ माह के कृष्णपक्ष की द्वादशी तिथि, करण कौलव, योग प्रीति और मंगलवार का दिन है. हिंदू धर्म के अनुसार, प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवता की पूजा की जाती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है. बजरंगबली संकट मोचक हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मंगलवार का व्रत उन्हें जरूर रखना चाहिए, जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है. आज के दिन बजरंगबली की पूजा आप सुबह-शाम करेंगे तो अधिक लाभदायक साबित हो सकता है.लगातार 21 मंगलवार तक व्रत रखने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. नियम के अनुसार, पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान करना जरूरी है. साफ लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए. अपने घर के पूजा स्थान की साफ-सफाई कर लें. हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखें. बजरंगबली के समक्ष दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं. लाल रंग का फूल, सिंदूर, कपड़ा चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. आरती करें और फिर हनुमान जी को प्रसाद का भोग लगाएं. मान्यता है कि मंगलवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए. गुस्सा करने से बचना चाहिए. किसी को भला-बुरा, अपशब्द नहीं बोलना चाहिए. साथ ही बहस, झगड़ा आदि नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं, आज के दिन किसी को कर्ज, उधार ना दें, लेकिन खुद किसी से लिया हुआ कर्ज वापस कर सकते हैं. यदि मंगलवार का व्रत करने वाले पूरे दिन ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप लाल चंदन की माला से करेंगे तो शुभ फलदायी साबित होगा.
16 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – ज्येष्ठ कृष्णपक्ष द्वादशीआज का करण – कौलवआज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदाआज का योग – प्रीतिआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – मंगलवारआज का दिशाशूल – उत्तर
सूर्योदय – 05:58:00 AMसूर्यास्त – 07:13:00 PMचन्द्रोदय – 27:49:59चन्द्रास्त – 15:52:00चन्द्र राशि– मीन
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:35:06मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – ज्येष्ठशुभ समय – 11:50:25 से 12:44:46 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 08:13:04 से 09:07:24 तककुलिक– 13:39:06 से 14:33:27 तककंटक– 06:24:23 से 07:18:43 तकराहु काल– 15:54 से 17:34कालवेला/अर्द्धयाम– 08:13:04 से 09:07:24 तकयमघण्ट– 10:01:45 से 10:56:05 तकयमगण्ड– 08:53:49 से 10:35:42 तकगुलिक काल– 12:35 से 14:15