भाजपा के कन्वेनर राजेश साव के शोकाकुल परिवार से कृष्णा प्रसाद मिले, किया आर्थिक सहयोग
रानीगंज । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी कृष्णा प्रसाद सोमवार को भाजपा के रानीगंज वार्ड नंबर 33 के कन्वेनर दिवंगत राजेश साव के शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। परिवार वालों के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने परिवार को 25 हजार रुपया का आर्थिक सहयोग किया। इस संबंध में कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बीते 29 अप्रैल को जामुरिया के चंदा मोड़ के पास बोगरा एनएच पर एक स्कॉर्पियो में लहू लुहान अवस्था में उनको पाया गया। उन्होंने कहा कि राजेश साव का परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर है। राजेश साव के 3 बच्चे हैं। परिवार में कमाने वाला एक भाई और एक भाई पढ़ाई बंद कर बेरोजगार बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बंद नहीं होना चाहिए। परिवार वालों को आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई का खर्चा देंगे। आगे कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर मदद करेंगे।