भाजपा समर्थक भी अभिषेक बनर्जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया
जामुड़िया । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार जामुड़िया पहुंचे। केंदा फुटबॉल मैदान में लिट्टी चोखा कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सहित पश्चिम बर्दवान जिला के तमाम बड़े टीएमसी नेता मौजूद थे। इस मौके पर अभिषेक बनर्जी ने उपस्थित टीएमसी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब आसनसोल लोकसभा का उपचुनाव हुआ था। तब वह यहां पर आए थे। शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में उन्होंने प्रचार किया था और यह बड़ी खुशी की बात है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा इलाकों के लोगों ने उनको तीन लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाया। इसके लिए उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में जनता जिसे चाहेगी टीएमसी का प्रत्याशी वही होगा। और एक बार जिसे टीएमसी अपना प्रत्याशी चुनेगी। उसे जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेगी । उन्होंने कहा कि कोचबिहार से शुरू होकर अब तक टीएमसी द्वारा 2500 किलोमीटर के जनसंपर्क यात्रा की गई है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनसे मिले हैं जिन्होंने अपनी परेशानियों को उनके सामने बयां किया है। उन्होंने कहा कि इनमें भाजपा समर्थक भी हैं जिन्होंने अपनी परेशानियों को बयां किया है। उनसे समाधान की अपेक्षा रखी है। उनको यह देखकर काफी अच्छा लगा कि भाजपा समर्थक भी ममता बनर्जी और उनके प्रशासन से उम्मीद रखते हैं। क्योंकि उनको पता है कि अगर कोई विकास कर सकता है अगर कोई आम आदमी की समस्या का समाधान कर सकता है तो वह है तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की सरकार।