अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
20 मई पद पर आकर व्यक्ति अगर अच्छा कार्य करता है तो पद श्रृंगार है, उपहार है, हार है। वरना वह भार है, धिक्कार है, निस्सार है।
आचार्य महाश्रमण।