राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी गंभीर रूप से घायल
जामुड़िया । जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी के तहत बेनाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह सड़क भयावह सड़क दुर्घटना हुई। घटना की भयावहता से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। भीषण सड़क दुर्घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि रविवार सुबह 10 पहिया ट्रक रानीगंज से आसनसोल की तरफ तेज गति से जा रहा था, तभी खड़े पत्थर लदे ट्रक को तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक के केबिन में बैठा खलासी के दो हाथ और एक पैर कट गया। सूचना पाते ही जामुड़िया थाना की श्रीपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना बेनाली मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानीगंज से के आसनसोल की ओर जा रहे बिहार नंबर प्लेट वाले 10 पहिया ट्रक ने बेनाली मोड़ के पास खड़े पत्थर लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। वाहन में कोई सामान नहीं था। स्थानीय लोगों की प्रारंभिक धारणा यह है कि ट्रक के चालक को नींद आ गई और घटना हुई।