मां मनसा सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यों के साथ जरूरतमंदों की सेवा में रहता है तत्पर
कुल्टी। मां मनसा सेवा ट्रस्ट की ओर से सीतारामपुर स्टेशन रोड स्थित सॉल्यूशन प्वाइंट के सामने स्व. झाबरमल संघई की स्मृति में राहगीरों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई। लगभग हजार लोगों को इस तपती गर्मी में ठंडा शरबत पिलाकर राहत देने की कोशिश की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष नीतू संघई का कहना है कि समाजिक क्षेत्र में इस तरह की उनकी कोशिश जारी रहेगी। जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था, उनके लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था एवं मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करना मां मनसा सेवा ट्रस्ट की प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी का हाल देखते हुए मां मनसा सेवा ट्रस्ट के तरफ से राहगीरों के लिए सीतारामपुर स्टेशन रोड स्थित सॉल्यूशन प्वाइंट के सामने नियमित पियाऊ की व्यवस्था की गई है।