रानीगंज के आरएमपी चिकित्सकों ने राहगीरों में बांटा लिक्विड और पाउडर ओआरएस
रानीगंज । रानीगंज के तार बांग्ला मोड़ के पास रानीगंज के आरएमपी चिकित्सकों की ओर से राहगीरों में लिक्विड और पाउडर ओआरएस बाटा गया। इस मौके पर निगम के एमएमआईसी दिवेन्दु भगत, डॉ. विकास रावत, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष सह पार्षद रूपेश यादव, रानीगंज के बीएमओएच डॉक्टर अरसद खान, बोरा 2 के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर रूपेश यादव ने कहा कि आरएमपी चिकित्सकों की ओर से यह जो कार्य किया जा रहा है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इनके द्वारा कोरोना काल में भी सराहनीय कार्य किए गए थे। जब कोई प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देखने के लिए तैयार नहीं था। तब इन चिकित्सकों ने लोगों को चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराई और आज भी जो यह कार्य कर रहे हैं। वह काफी सराहनीय है। वहीं डॉ. विकास रावत ने कहा कि लिक्विड और पाउडर मिलाकर लगभग 8000 ओआरएस बांटे गए। इसके लिए उन्होंने रुपेश यादव, मुजम्मिल शहजादा सहित प्रशासन को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उनके संगठन की तरफ से इस तरह का कोई सामाजिक कार्य किया गया हो। कोरोना के समय भी उनके संगठन की तरफ से इस तरह के कार्य किए गए थे। उन्होंने इस भीषण गर्मी में लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी और कहा कि अगर घर से बाहर निकलना भी पड़े तो चेहरे को ढक कर और पर्याप्त मात्रा में पानी तथा ओआरएस लेकर निकलना चाहिए। वहीं मुजम्मिल शहजादा ने भी इस कार्य की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से यह संगठन लोगों की सेवा करता रहा है। वह सराहनीय है। इनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उससे लोगों को काफी राहत पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जब पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानी होती है तो ऐसे में लोगों को ओआरएस प्रदान करना काफी सराहनीय है। इस बारे में रानीगंज के बीएमओएच अरशद खान ने कहा कि इस भीषण गर्मी में खासकर बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। इसलिए उन्होंने लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी और कहा कि जिस तरह से आरएमपी चिकित्सकों के संगठन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। वह काफी सराहनीय है। इससे हजारों लोगों को राहत पहुंचेगी।