राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया
कुल्टी । सोमवार सुबह नियामतपुर लुथूरिया रोड स्थित बाबन्दीया पानी टंकी के समक्ष एक निजी वैवाहिक केंद्र के उदघाटन समारोह के दौरान राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल जिला सीबीआई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह कुल्टी विधायक के प्रतिनिधि विनोद सिंह सोलंकी, कुल्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, योगगुरु शंकर प्रसाद, वैवाहिक कार्यक्रम के प्रतिनिधि गौतम कुमार, रीना कुमारी, स्थानीय समाजसेवी राजा साव के साथ काफ़ी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे थे। वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह सोलंकी ने कहा इस भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाना पुण्य का काम है। उपस्थित कुल्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता टिंकु वर्मा ने कहा इस भीषण गर्मी में राहगीरों के साथ डम्फर, मिनी बस के पैसेंजर, ऑटो – टोटो, मोटरसाइकिल के साथ सभी आने जाने वाले स्कूली छात्राओं को भी ठंडा शराबात पिलाया गया। श्री वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री का संदेश है सेवा ही परम् धर्म है। हम आज सभी इस भीषण गर्मी में सभी को शरानत पिलाकर अपने आप को धन्य समझते है।