नशा में धूत तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पाकर कर पुलिस को सौंपा
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बुधा में शुक्रवार की शाम कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रहे तीन युवकों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। तीनों युवक रेलपार और आजादनगर के बताये गए। वहीं चार युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की हाट्टन रोड इलाके में नशा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रेलपार से यह अवैध कारोबार शहर के अन्य इलाकों में फैल रहा है। लोगों ने कहा कि आसनसोल के रेलपार सहित आसपास के युवक प्रत्येक दिन नशा के चक्कर में आते है। इलाके में नशा करने के बाद हंगामा करते है। स्थानीय युवकों पर इसका बुरा असर परता है। इसके अलावा नशा की लत के कारण इलाके में चोरी भी करते है। नशा के अवैध धंधा के कारण चोरियां बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।