राज्य सरकार का पैसा आम जनता का पैसा है, इसे फिजूल खर्च न करे – जितेंद्र तिवारी
दुर्गापुर। राज्य सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न क्लबों को साल में दो लाख रुपया करके एवं 3 साल में कुल 5 लाख रुपया देती है। ताकि क्लब की ढांचागत सुविधाओं में बेहतरी हो जिससे कि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। उक्त बाते भाजपा नेता सह आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने दुर्गापुर में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिए गए रुपयों से क्लब स्थानीय खिलाड़ियों को गुरुत्व न देकर विदेशी खिलाड़ियों को ला रहे हैं। ऐसा करने से स्थानीय खिलाड़ियों को कहीं न कहीं नजर अंदाज किया जा रहा है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनको पैसे दिए जा रहे है।
वह आम जनता के टैक्स के पैसे है। उस पैसे का इस्तेमाल स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोकल फॉर लोकल होने की बात कही है। लेकिन इन लोगों के मामले में देखा जा रहा है कि वह लोग राज्य सरकार से पैसे लेकर विदेशी खिलाड़ियों को हायर कर ला रहे है। उन्होंने पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से क्लबों से अपील किया कि स्थानीय खिलाड़ियों को महत्व दिया जाए। उनकी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की जाए। तभी इस पैसे का सदुपयोग होगा और स्थानीय खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।