सीमेंट कारखाना में जालसाजी के आरोप, छापामारी कर किया एक को गिरफ्तार

आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत साउथ पीपी फाड़ी के तहत बड़ा धेमो इलाका स्थित एक सीमेंट कारखाना में दूसरी कंपनी के नाम से सीमेंट पैकिंग करने का मामला सामने आया। सूचना के आधार पर एडीपीसी की ईबी ने छापामारी कर भारी मात्रा में सीमेंट जब्त किया है। तथा एक आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं सत्यनारायण अग्रवाल समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंजारी कल्याणपुर सीमेंट कारखाने में छापामारी की गई। जहां कलकत्ता सीमेंट के नाम से फर्जी तरीके से सीमेंट पैकिंग किया जाता था। इसे लेकर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। सीमेंट मैन्यूफैक्चर्र्स एसोसिएशन वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया ने कहा कि एसोसिएशन इस प्रकार के फर्जी मामले में कभी हस्तक्षेप नहीं करता है। इस प्रकार के फर्जी मामला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का एसोसिएशन समर्थन करता है।