संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफल प्रदीप कुमार बर्णवाल को कुल्टी में किया गया सम्मानित
1 min read
कुल्टी । कुल्टी रानीतलाब वर्क्स रोड में मंगलवार की शाम कुल्टी मोदी समाज द्वारा यूपीएससी परिक्षा में सफल मोदी समाज के होनहार युवक प्रदीप कुमार बर्णवाल की सफलता पर स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्य वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 601 रैंक लाने वाले प्रदीप कुमार बर्णवाल यूपीएससी परिणाम के बाद दिल्ली से अंडाल स्थित काजी नजरुल एयरपोर्ट पर उतरकर अपने गृह निवास धनबाद के पुटकी जाने के क्रम में कुल्टी पहुंचे। मौके पर कुल्टी रानीतलाब में कुल्टी मोदी समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यूपीएससी में सफल प्रदीप कुमार बर्णवाल अपने माता देवंती देवी, पिता केदार प्रसाद बर्णवाल एवं बहन सीमा कुमारी सहित परिजनों के साथ जैसे ही कुल्टी पहुंचे। कुल्टी मोदी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। उसके बाद कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवं महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी मोदी समाज के अध्यक्ष प्रेमलाल बर्णवाल, सचिव रवि मोदी, कोषाध्यक्ष रघु मोदी, महेंद्र मोदी, राजू मोदी सहित मोदी समाज के लोगों ने प्रदीप कुमार बर्णवाल को गुलदस्ता के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद प्रदीप के पिता केदार प्रसाद बर्णवाल, माताजी देवन्ति देवी को मोदी समाज द्वारा होनहार पुत्र की सफलता के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उसके बाद सफल युवक प्रदीप कुमार बर्णवाल अपनी बुजुर्ग नानी का आर्शीवाद लेते हुए सफलता के लिए सभी को प्रणाम करते हुए सभी को सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए यूपीएससी में सफल प्रदीप कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन एवं सही मार्गदर्शन के साथ परिवार का सहयोग से उन्हें सफलता मिली है। इसके साथ ही काफी संघर्ष एवं कठिन रास्तों से गुजरते हुए ये सफलता प्राप्त हुई है। यूपीएससी में सफल प्रदीप कुमार बर्णवाल विगत लागभग 8 वर्षो तक हल्दिया पेट्रो केमिकल एवं कोलकाता के एचपीसीएल में सेवारत थे , उसके बाद दिल्ली से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित कर यूपीएससी में सामान्य वर्ग श्रेणी में 601 स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित किया है।
प्रदीप कुमार धनबाद पुटकी के रहने वाले है जिनका कुल्टी में ननिहाल है। कार्यक्रम के दौरान कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , कुल्टी मोदी समाज के अध्य्क्ष प्रेमलाल मोदी, सचिव रवि मोदी, कोशाध्यक्ष रघु मोदी, महेंद्र मोदी ने मोदी समाज के युवा एवं होनहार प्रदीप कुमार की सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए धनबाद के लिए रवाना किया।













