महावीर स्थान मंदिर परिसर में हुई श्रद्धांजलि सभा
आसनसोल । श्रीश्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीरस्थान मंदिर परिसर में रविवार की संध्या ओडिशा के बालासोर मे दर्दनाक ट्रेन हादसा में मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने मृतक को भावभिनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए शांति एवं मोक्ष की प्रार्थना की एवं साथ ही उनके परिवार को इस दुख: को सहने की शक्ति प्रदान करे। हादसे में घायलों के प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई। ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर आपने घर लौट आए। इस मार्मिक घटना से पूरे देश को आघात पहुंचा है। संस्था के तरफ सरकार से निवेदन किया गया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और भविष्य ऐसा कभी न हो। इसके लिये ठोस कदम उठाये। सभा में सोमनाथ गोराई, अरूण शर्मा, मनोहरभाई पटेल, दीपक गुप्ता, अरविन्द साव, विवेक वर्णवाल, अंकित खेतान, आशीष भगत, विशाल जालान, शीतल पंसारी, सुदीप अग्रवाल, धीरज वर्णवाल, अरविंद वर्णवाल, अभिषेक वर्मन आदि सदस्यगण उपस्थित थे।