मारवाड़ी महिला समिति ने जरूरतमंद महिला को दिया सिलाई मशीन
आसनसोल। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की सभी बहनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख रेखा लाखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष बबिता बगरिया, प्रांतीय सचिव पिंकी धानुका, प्रांतीय जोनल प्रमुख मधु डुमरेवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सरोज लोधा का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ तिलक लगाकर किया। शाखा की सभी बहनों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य किया। शाखा अध्यक्ष निधि पसारी ने अतिथियों द्वारा गणेश पूजन, दीप प्रज्वलन करवाया। सभी अतिथियों का सम्मान उतरीय पहनाकर एवं समिति बहन द्वारा रेडी किए गए फ्लावरपॉट से किया गया। उन्हें मंदिर के फूलों से तैयार कम्पोस्ट भी दिया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दिलवाई गई, जिससे वह अपना जीवन निर्वाह कर सके। यू तो मीटिंग का हर पल ही विशेष रहा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वह रहा जब हमे हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रांतीय पदाधिकारी के आशीर्वचन सुनने का मौका मिला। उनके दिए गए मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही आने वाले समय में अपना कार्य करेंगे। आगे भी यूंही आपलोगो के सानिध्य की आशा रखते हुए पुनः आपसभी का आसनसोल की सभी बहनों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद आभार। मौके पर समिति की बोर्ड कमिटी और सभी बहनें मौजूद थी।