ट्रेनों का रद्दकरण
आसनसोल । 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना को ध्यान में रखते हुए 12253 एसएमवीबी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस 10.06.2023 को रद्द रहेगी, 12254 भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु 14.06.2023 को रद्द रहेगी और 12551 एसएमवीबी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस 10.06.2023 को रद्द रहेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।