यात्रियों की सुविधा के लिए कोच को बदलना
आसनसोल । ट्रेन में अधिक जगह और यात्रियों की सुविधा के लिए, ट्रेन सं. 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में दो (02) स्लीपर क्लास (LWSCN) कोच को बदलकर उसके स्थान पर दो (02) वातानुकुलित थ्री टियर इकोनॉमी (LWACCNE) कोच लगाया जाएगा। यात्रियों को दी जाने वाली यह सुविधा इंदौर से 17.10.2023 को और हावड़ा से 19.10.2023 को शुरु होगी।