Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

वर्ष 2024 में आसनसोल संसदीय सीट पर भाजपा से टिकट मिली तो ठीक नहीं, नहीं तो जनता जनार्धन – कृष्णा प्रसाद

आसनसोल । विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने आयोजित किया ऐतिहासिक सम्मान समारोह। आसनसोल के कल्ला बाईपास मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय के समीप अपनी जमीन पर शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने शुक्रवार की संध्या ऐतिहासिक सम्मान समारोह आयोजित किया। सनद रहे कि चैईती छठ पूजा से लेकर रामनवमी, महावीर जयंती, मेगा रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान गुरुजनों का सम्मान सहित शिल्पांचल के विशिष्ट लोगों का सम्मान समारोह बीते दिनों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्य को संपन्न करने में कृष्णा प्रसाद के टीम के सैकड़ों सदस्यों ने दिन रात एक कर अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन सभी को कृष्णा प्रसाद ने मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उनसभी का उत्साहवर्धन किया। वहीं जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी अभिनव साव ने स्वर्ण और सिल्वर पदक प्राप्त करने देश, राज्य सहित शिल्पांचाल के गौरव को बढ़ाया है।सम्मान समारोह में अभिनव साव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि आसनसोल का बच्चा अभिनव साव पूरे भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर जर्मनी में जाकर स्वर्ण और सिल्वर पदक जीतकर लाया। उन्होंने इस खुशी के मौके पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि बीते 4 वर्षों से अभिनव के पिता रूपेश साव उसकी तैयारी के लिए हर जगह हाथ पांव पसारे मगर कहीं से भी उनको सहयोग नहीं मिला। रूपेश साव एक साधारण टीचर होते हुए भी राइफल शूटिंग का खर्च बहन किया। उन्होंने कहा कि राज्य के कीड़ा मंत्री से लेकर, कानून मंत्री, एमपी, एमएलए तक उन्होंने गुहार लगाई। वहीं उन्होंने कहा कि आज जब अभिनव पूरे पश्चिम बंगाल का गर्व बन गया है। उसके बाद भी उसे राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है। अभी अभिनव साव को और भी आगे बढ़ना है। इसके लिए उन्हें जर्मनी से राइफल सहित अन्य असेसरीज खरीदना है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपया है मगर उसे कही से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बच्चा पूरे देश, पश्चिम बंगाल, शिल्पांचाल एवं आसनसोल का नाम रौशन कर रहा है। इसे बड़ी दूसरी कोई बात नहीं हो सकता है। उन्होंने शिल्पांचाल के सभी उद्यमियों से निवेदन किया कि आइए सभी मिलकर अभिनव साव के उज्ज्वल भविष्य के लिए मदद का हाथ बढ़ाये। वहीं कृष्णा प्रसाद ने अपने तरफ से 2 लाख एक हजार रुपया आर्थिक सहयोग करने की घोषणा किया। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने से बच्चों में शारीरिक विकास बढ़ता है और वह शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन उनके पास इलाज के लिए पीड़ित परिवार सहायता के लिए आते हैं। किसी को कैंसर है, किसी का हृदय रोग है ऐसे विभिन्न बीमारियों के लिए समाज के लोग प्रत्येक दिन आ रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज एक बर्नपुर से महिला आई है जिसे कैंसर है और उसे इलाज के लिए मुंबई जाना है। उस उसके लिए भी उन्होंने आर्थिक सहयोग किया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आसनसोल में यदि बेहतर उपचार की व्यवस्था रहती तो यहां के लोग दूसरे राज्यों में इलाज कराने नहीं जाते। उन्होंने कहा कि समय का इंतजार करिए आने वाला 2024 में शिल्पांचाल को एक नया शिल्पांचल का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर शिल्पांचाल को एक नया शिल्पांचाल का रूप दे। जो इतने दिनों से वंचित रहा है।उन्होंने कहा कि आसनसोल में जितने भी एमपी बाहर से आए मगर आसनसोल के विकास के लिए कोई कुछ नहीं किया। उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 साल में बाबुल सुप्रियो ने विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। आने वाला 2024 में आइए हम सब मिलकर एक नया शिल्पांचाल बनाये। उन्होंने कहा कि शिल्पांचाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगार पर काम करना है। ईश्वर मनुष्य को माध्यम बनाता है। मनुष्य में वह क्षमता है जो वह हर काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को बनाया। मनुष्य सब कुछ बना सकता है। उन्होंने कहा कि सब कोई कहता है कंप्यूटर पूरे दुनिया बहुत फास्ट चलता है । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर को भी इंसान ने बनाया है। इंसान से दुनिया में कोई फास्ट नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर आगे बढ़े काम करें और शिल्पांचाल को एक नया शिल्पांचाल बनाएं। आने वाले समय में हर चीज को बनाना है जिससे शिल्पांचाल वंचित रहा हो। आसनसोल में जितने भी एमपी आए वह कुछ भी नहीं किए वही कृष्णा प्रसाद ने खुले मंच से घोषणा किया कि आने वाले 2024 में शिल्पांचाल को एक नया शिल्पांचल बनाना है। हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वह लोकसभा का चुनाव तो जरूर लड़ेंगे। प्रथम उम्मीद भाजपा है। भाजपा समझेगी की उम्मीदवार के लायक कृष्णा प्रसाद है तो टिकट देगी तो ठीक नहीं तो कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जनता जनार्दन है, जनता भगवान है, जनता जो फैसला करेगी। सर झुका कर लोकसभा के चुनाव को इतिहास बनाएंगे। इस बार कृष्णा प्रसाद रुकने वाला नहीं है। क्योंकि शिल्पांचाल को एक नया शिल्पांचल बनाना है। हर घर से एक ही आवाज है। इस बार कृष्णा प्रसाद। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि पूरे शिल्पांचाल में 51 हजार तिरपाल बांटने की बात थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को रद्द करना पड़ेगा। क्योंकि पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है एवं आचार संहिता लागू हो गई है। यह तिरपाल ग्रामीण इलाका में ही बांटना था। अब चुनाव के बाद ही तिरपाल वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार तिरपाल सभा करके नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक घर में जाकर उनकी स्थिति को देखकर तिरपाल वितरण किया जाएगा। उसके लिए 51 हजार या 1 करोड़ तिरपाल की जरूरत हो तो कृष्णा प्रसाद देगा उन्होंने कहा कि सभा करके तिरपाल देने से जरूरतमंद को तिरपाल नहीं मिलता है। सक्षम व्यक्ति लोग ज्यादा तिरपाल ले लेते हैं। उन्होंने इसके बाद आने वाला 2024 के बाद किसी के घर परतिरपाल नहीं रहेगा। सबका घर पक्का बना दिया जाएगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि अभी जो सत्ता में बैठे है। वह सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। किसी के पास 10 हजार तो किसी के पास 20 करोड़ की अचल संपति है। किसी के पास करोड़ो रुपया है। क्या वह रुपया वह लोग ऊपर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जितना बाटा जाएगा। उससे ज्यादा परमात्मा आपको देंगे भगवान आपको देंगे ईश्वर हम सभी को बनाए हैं। हम लोग माध्यम हैं, देने वाला ऊपर वाला है। आइए हम सब मिलकर एक नया शिल्पांचाल बनाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *