अर्हम
अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
10 जून
यदि एक बार में सफलता न मिले तो हार मत मानो। जब तक स्वल्प भी आशीकरण हो, तुम सत्पुरुषार्थ करते रहो।
आचार्य महाश्रमण।