वाटर कूलर मशीन लगाने के साथ दो व्हील चेयर दिया गया
बाराबनी । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की ओर से भनौरा गांव में तीसरी वाटर कूलर मशीन लगाई गई है। मशीन का उदघाटन बाराबनी के विधायक सह आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय के कर कमलों से किया गया। अन्नपूर्णा कंपनी के रितेश साव के द्वारा वाटर कूलर मशीन डोनेट किया गया। मौके पर रोहित सिंघानिया और संजय अग्रवाल उपस्थित थे। साथ ही जरूरतमंद को दो व्हीलचेयर भी दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान आम, बुंदिया, पेन, कॉपी, चिप्स, चॉकलेट की सेवा भी दी गई। मौके पर अध्यक्ष निधि पसारी, निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला गुटगुटिया, उपाध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, सह सचिव कांता खेमका, प्रेमा खेमानी, प्रीति खेमानी, स्नेहा खेमानी, रश्मि अग्रवाल, सरिता जालान आदि उपस्थित थे।