राहगीरों के बीच चना और शरबत किया गया वितरण
बर्नपुर । बर्नपुर के स्टेशन रोड स्थित स्टेशन बाज़ार कमेटी के तरफ से राहगीरों के बीच चना और शरबत वितरण किया गया। इस दौरान बाजार कमेटी के सचिव प्रेम चौहान ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सभी लोगों का जीना बेहाल हो गया है। इस भीषण गर्मी में आम लोगों को राहत दिया जा सके, इस उद्देश्य से ही स्टेशन बाजार कमेटी के सदस्य की योगदान से ही यह आयोजन किया गया। मौके पर श्रीकांत साव, मनोरंजन मंडल, पपाय दास, अमरजीत सिंह, बीजू हाजरा, चंदन साव, डोली प्रसाद, अशोक मंडल सहित अन्य मौजूद थे।