अंडाल बजार गुरुद्वारा प्रधान हरदेव सिंह का निधन

आसनसोल । शिल्पांचल में सिख समाज में दु:ख की छाया है। अडाल बाज़ार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान 75 वर्षिय हरदेव सिंह का इलाज के दौरान देहांत हो गया। इस विषय पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हरमन पारे एवं गुरु घर के प्यारे बड़े ही श्रद्धा के साथ उन्होंने अपने क्षेत्र में गुरु घर की सेवा की। अंडाल निवासी हरदेव सिंह जो कि अंडाल बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार अर्थात प्रधान पद पर थे। उनका कई दिनों से शरीर ठीक नहीं चल रहा था और इलाज भी चल रहा था। सोमवार के दिन अर्थात आज दिनांक 19 जून दोपहर 3 बजे दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे ले ली और वह अकाल चलाना करगय। उन्होंने अपने जीवन में गुरसिख मार्ग पर चलते हुए कई जगहों पर गुरु घरों के लिए सेवा मुल्क कार्य किए और अंडाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर कई सालों तक गुरु घर की सेवा की और उनके साथ साथ इलाके में समाजसेवी संस्था, आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के उपप्रधान और आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष के रूप में भी सेवा निभा रहे थे। सिख समाज में इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। लेकिन गुरबाणी का फरमान है मरण लिखाय मंडल में आए अर्थात जिसको भी धरती पर जन्म लेना है। उसे एक न एक बार जाना ही है। यह सब वाहेगुरु की मर्जी से होता है। इस विषय पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जगदीश सिंह, हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह, रंजीत सिंह दोल महिंदर सिंह सलूजा, अजीत सिंह, मंजीत सिंह, निर्मल सिंह ने कहा कि हमारी इस संस्था को चलाने के लिए उसका अहम योगदान रहता था। अब वह नहीं रहे लेकिन उनसे हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा है। वाहेगुरु ऊपरवाला उनके परिवार को यह सच्चाई समझने का हौसला दे। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान अंडाल से निकल कर वापस आप सभी से अनुरोध है इस अंतिम यात्रा में जरूर पहुंचे और आगे से परिवार में सुख शांति रखें। हम लोग यही ऊपरवाले से अरदास करेंगे।