रेलवे हॉकरों को मारा पीटा न जाए, कानूनी कार्रवाई हो – राजू अहलूवालिया
हॉकरों पर आरपीएफ के जुर्म बर्दास्त नहीं किया जाएगा
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी ईस्टर्न रेलवे हॉकर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में गुरुवार आसनसोल स्टेशन परिसर में आरपीएफ के जुर्म के खिलाफ आंदोलन किया गया। मौके पर राजू अहलूवालिया ने कहा कि आरपीएफ का अत्याचार सारी हदों को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हर स्टेशन पर हॉकर हाकरी कर रहे हैं। सिर्फ आसनसोल में ही हाकरों को उनकी रोजी-रोटी से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि यहां का हॉकर तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है और आसनसोल रेलवे स्टेशन प्रबंधन भारतीय जनता पार्टी की दलाली कर रहा है। उनके इशारे पर हाकरों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा चलने नहीं दिया जाएगा। यह पश्चिम बंगाल है। यहां पर गरीब जरूरतमंदों के स्वार्थों की रक्षा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस कटिबद्ध है। उन्होंने साफ कहा कि अगर आरपीएफ द्वारा हाकरों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरपीएफ के अधिकारी जब रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकलेंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाकरों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है और अगर इस तरह से अत्याचार जारी रहा तो आने वाले समय में इस का प्रबल विरोध किया जाएगा। वहीं यूनियन के महासचिव गोपाल लाला ने कहा कि वह लोग यहां करीब 30 या 40 सालों से नौकरी कर रहे है। वह लोग यहां तब से यात्रियों को सेवा प्रदान कर रहे हैं जब आईआरसीटीसी या अन्य कंपनियां नहीं थी। लेकिन आज उनको उनके रोजगार से वंचित किया जा रहा है। मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष मो.जावेद, मो.कलम, प्रदीप गिरी सहित दर्जनों हॉकर मौजूद थे।