आद्रा टीएमसी टाउन अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सनसनी, बचाव में सुरक्षा गार्ड घायल
आद्रा। आद्रा के रेल नगरी में गुरुवार की शाम आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे की गोली मारने पर गंभीर रूप से घायल होने पर उसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके सुरक्षा गार्ड तन्मय पाल को भी कथित तौर पर गोली मार दी गई। इस घटना से रेल नगरी आद्रा की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। पंचायत चुनाव के पहले गोली कांड से माहौल गर्म हो गया है। पता चला है कि धनंजय चौबे आद्रा के पांडे मार्केट के पास पार्टी कार्यालय में बैठा था। उस वक्त प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उन पर गोलियां चलाई गईं। उसे बचाने के प्रयास में सुरक्षा गार्ड तन्मय पाल को गोली लग गयी। उन्हें तुरंत बचा लिया गया और रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि धनंजय चौबे गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक, गोली सेमी-ऑटोमैटिक राइफल से मारी गई है। उनके शरीर में पांच गोलियां लगीं। इसे लेकर इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है। किसी प्रकार की कोई हिंसा न भड़के उसके लिए व्यापक पुलिस बल गशती लगा रही है।