पंचायत चुनाव 2023 में नियमों का हो रहा उल्लंघन – चैताली तिवारी
आसनसोल । निगम के विपक्ष की नेता चैताली तिवारी ने पंचायत चुनाव में नियमों के हो रहे उलंघन को लेकर जिला अधिकारी को एक शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में जिला अधिकारी को संज्ञान में देते हुए कहा कि पश्चिम बर्दवान के कई बीडीओ ने ईसीएल कर्मचारियों को अपने नियोक्ता से एनओसी लिए बिना पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी है जो कानून के स्थापित सिद्धांतों के विपरीत है। यहां बता दें कि ये सभी गैरकानूनी काम रूलिंग तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर बताए गए तथ्यों के तहत आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को देखें और अपनी ओर से आवश्यक कदम उठाएं।