कुल्टी । नियामतपुर स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक राम मोहन जी महाराज ने गोवर्धन भगवान की कथा एवं माखन मिश्री हाड़ी फोड़ने की कथा सुनाई। छठवें दिन रुक्मणी विवाह होगा एवं उसकी कथा सुनायी जाएगी। सातवें दिन श्रीमद्भागवत कथा का समापन हवन व पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, निरंजन पंडित, अभिषेक बर्मन सहित आसनसोल के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए थे। नियामतपुर श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर कर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत आरती एवं छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों में वितरण किया गया। मौके पर अरुण शर्मा ने कहा कि आज जो यह मटकी फोड़ी गई। यह मटकी अहंकार की मटकी है। इस शरीर में जब तक अहंकार है। तब तक भागवत की प्राप्ति नहीं होगी। भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों की अहंकार रूपी मटकी फोड़ कर दर्शन दिया था। उन्होंने कहा कि श्री राम मोहन जी महाराज की कथा महावीर स्थान मंदिर में आगामी 1 सितंबर से 9 सितंबर तक होने जा रही है। सभी भक्तजनों से आग्रह है कि इस भागवत कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुण्य का भागी बने।