निःशुल्क हार्ट जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया
आसनसोल। कोर्ट मोड़ स्थित स्टर्लिंग अस्पताल में शनिवार मेडिका अस्पताल की ओर से हार्ट जांच शिविर लगाया। मौके पर हार्ट बीमारी को लेकर मरीजों को जरूरी सलाह दिया गया। शिविर में विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. कुणाल सरकार ने मरीजों की जांच किया। सैकड़ों हार्ट मरीजों के जांच करने एवं जरूरी सलाह देने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते डॉ. कुणाल सरकार ने कहा कि मरीजों की जांच कर जरूरी सलाह प्रदान की। वहीं उन्होंने कहा कि आम जनता के द्वारा चिकित्सकों पर हमले किए जाते हैं उन्होंने कहा कि यह एक दुःखद बात है, इसे अविलंब बंद होनी चाहिए। क्योंकि कोई भी चिकित्सक जानबूझकर चिकित्सा में लापरवाही नहीं करता। उन्होंने कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था ही इतनी लचर है कि चिकित्सक चाहते हुए भी हमेशा मरीजों का सही इलाज नहीं कर पाते। वहीं उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों और नौजवानों में भी दिल की बीमारी होने के बारे में कुछ जरूरी बातें सामने रखी। उन्होंने कहा कि हमारी दिनचर्या और हमारा जीवन यापन ऐसा हो गया है कि हम न चाहते हुए भी बहुत कम उम्र से ही दिल की बीमारियों का शिकार बनते जा रहे है। उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव लाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि स्वस्थ खाना खाने स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जो दबाव है वह तो कब नहीं किया जा सकता। चाहे वह पढ़ाई का दबाव हो चाहे वह नौकरी का हो या घर परिवार का। लेकिन हम अपनी सेहत का ध्यान जरूर रख सकते है। डॉ. कुणाल सरकार ने कहा कि शराब सिगरेट आदि धूम्रपान से दूर रह सकते हैं जिससे कि इस तरह की बीमारियां न हो। वहीं जेनेरिक और नन जेनेरिक दवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें भी चिकित्सकों का कोई हाथ नहीं है। सरकार ही अगर नियमों में परिवर्तन न करें तो चिकित्सक भी क्या कर सकते है।