एशियन गेम्स के चयन ट्रायल की महिला व्यक्तिगत कुमिते स्पर्धा के टॉप 4 में चयनित हुई चितरंजन की रंजीता सिंह
आसनसोल । न्यू दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) द्वारा 19वें एशियन गेम्स हेतु भारतीय कराते दल की दो दिवसीय चयन स्पर्धा संपन्न हुआ। चयन स्पर्धा के दूसरे दिन बंगाल की खिलाड़ी चितरंजन निवासी रंजीता सिंह महिला वर्ग के 55 किलो भार के अंतर्गत व्यक्तिगत कूमिते स्पर्धा में सैन्य बल विभिन्न अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से 18 खिलाड़ियों के साथ लड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त की और टॉप 4 में जगह बनाते हुए भारतीय कराते दल के प्रोबेबल प्लेयर्स में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही। रंजीता सिन्हा के इस उपलब्धि पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिंहा तथा ऑल बंगाल स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह, सचिव सिहान देवाशीष मंडल, कोषाध्यक्ष सिहान भोजू हेला तथा कोर कमेटी और एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य एवं पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर कराते एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष सेनसी सुनील ठाकुर, उपाध्यक्ष सेनसी उमेश राय तथा सचिव सेनसी राहुल पासवान आदि ने शुभकामनाएं दी।