वकील बृजेश्वर दास के हत्यारों को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर वकीलों ने उठाई आवाज
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट के वकील बृजेश्वर दास की हत्या को लेकर आसनसोल बार एसोसिएशन की ओर से वकीलों ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। बुधवार को दोपहर में आसनसोल बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, वरिष्ठ वकील अमिताभ मुखर्जी, पीपी प्रभारी स्वराज चटर्जी ने अपने अपने वक्तव्य पेश कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अपनी आवाज उठाई। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, सीनियर वकील अमिताभ मुखर्जी, पीपी इंचार्ज स्वराज चटर्जी, महेंद्र साव, सुप्रिय हाजरा, अभिजीत राय, मनिपदमा बनर्जी, रतन कुमार दुबे, अनूप मुखर्जी, शांतनु बनर्जी, धीरेन चौधरी, पलास बनर्जी, विनोद चौधरी, नयन कुमार घोष, अंशुमन बनर्जी, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, अभय गिरी आदि वकील मुख्य रूप मौजूद थे। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले ही मृतक की पत्नी शंपा दास, ससुर तारकनाथ दास तथा लॉ क्लर्क मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार गया है। ज्ञात हो कि गत 10 जून की शाम से ही बृजेश्वर दास अपने घर से निकलकर लापता हो गए थे। उनका कोई सुराग भी नहीं मिल पाया था। मामले पर उनकी लापता होने की एक प्राथमिकी दर्ज भी आसनसोल दक्षिण थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बताया गया है कि कजोड़ा स्थित उनके ससुर आरोपी तारक नाथ दास के बगीचे में उनके शव को जलाकर उसे नष्ट कर दिया गया था। मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस ने इस कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी, ससुर तथा शामिल लॉ-क्लर्क को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।