आसनसोल रेलवे मंडल पर सुस्त गति से कार्य करने का लगा आरोप
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पर कोलफील्ड एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटा विलम्ब से पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह 5 बजे के क़रीब कुल्टी की ओर जा रही थी, उसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर एक अज्ञात मृतक युवक (40 वर्षीय) को गिरा हुआ देखा। गार्ड ने इसकी जानकारी कुल्टी स्टेशन मास्टर को दिया। घटना को सीतारामपुर रेलवे जीआरपी पुलिस के साथ साजा किया। साथ ही सीतारामपुर स्टेशन मास्टर को भी जानकारी दिया गया। घटना सीतारामपुर सी.आर.जे. ब्रिज के 223/18 से 223/20 के बीच रेलवे जीसी डाउन ट्रैक के बीच अज्ञात युवक के मृतक को रन ओवर अवस्था में देखा गया था। इस घटना में विलंब होना एक तरह से आसनसोल रेलवे मंडल के सक्रियता पर सवालिया प्रश्न खड़ा करता है। सुबह 5 बजे के क़रीब आसनसोल गोमो के गार्ड ने कुल्टी स्टेशन को इसकी जानकारी दी थी। इस के बाद भी रन ओवर हुए युवक को ट्रैक से हटाने में लगभग डेढ़ घण्टा लग गया। इस विषय पर कुल्टी भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी टिंकु वर्मा ने कहा आसनसोल स्टेशन स्थित जीआरपी के डोम को सीतारामपुर आने में समय लग गया। परतुं सुबह 5 बजे के ख़बर मिलने के बाद भी एक घण्टे से भी अधिक कोलफील्ड सुपरफास्ट ट्रेन को कुल्टी स्टेशन में खड़ा रहना पड़ा। कोलफील्ड एक्सप्रेस जो धनबाद स्टेशन से हावड़ा स्टेशन जाने का सबसे प्रमुख ट्रेन है। इस ट्रेन में रोजमरा के लोगों का आना जाना एक नित्य समय का भाग बना हुआ है। वहां एक रन ओवर युवक के शव को ट्रैक से उठाने में समय लगना आसनसोल रेलवे मंडल की धीमी गति को दरस्ता है। आज रेलवे वंदे भारत ट्रेन की स्पीड पर तेज़ गति से कार्य कर रहा है। आसनसोल रेलवे मंडल सुस्त अवस्था में कार्य करता दिख रहा है।