डॉक्टर्स डे पर शहर के पांच विशिष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर शनिवार आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित सुधा हेल्थ केयर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां अपने स्थापना दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा छह विशिष्ट चिकित्सकों को पौधा, उत्तरीय, स्थेटसस्कोप देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सकों में डॉ. रमन राज, डॉ. बलमुरूगन, डॉ. पार्थ घोष, डॉ. तमाल तरु सामंथा, डॉ.जय शंकर साहा तथा डॉ. एम सामंथा राय शामिल थे। दूसरी तरफ लायंस क्लब ग्रेटर के तरफ से संस्था के अध्यक्ष सहाना काजी, सचिव रूमा मुखर्जी, कोषाध्यक्ष मीना गोराई, प्रदीप घटक, विश्वजीत दास, मनोज कुमार, अंबिका मुखर्जी, सुरेश प्रसाद, सौमर्ती गोराई, दोला दत्ता, जीतू सिंह सहित संगठन के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर अध्यक्ष सहाना काजी ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है और आज उनके संगठन का स्थापना दिवस भी है। इसलिए उन्होंने शहर की 5 विशिष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. बिधान चंद्र राय एक राजनेता थे। लेकिन इसके साथ ही वह एक उत्कृष्ट चिकित्सक भी थे। उनके चरित्र के इसी पहलू को नमन करते हुए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। दूसरी तरफ आज जिन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने भी लायंस क्लब ग्रेटर व सुधा हेल्थ केयर के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। आज के दिन उनको सम्मानित किए जाने से वह कितने खुश हैं यह बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक के लिए आज का दिन बहुत खास है और आज के दिन चिकित्सकीय सेवाओं के लिए सम्मानित होना उनके लिए बहुत मायने रखता है।