रामबांध जगराता कमेटी की ओर जगराता का आयोजन
बर्नपुर । रामबांध स्थित बासंती मैदान में रामबांध जगराता कमेटी की ओर से शनिवार की शाम जगराता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां शेरांवाली की सुंदर प्रतिमा स्थापित करने के साथ विधिवत पूजा कर ज्योत जलाई गई। जगराता में कोलकाता से पहुंची भजन गायिका नैना गुप्ता, जमशेदपुर से पहुंचे प्रभजोत सिंह आदि ने भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। साथ ही कोलकाता से पहुंचे समरेश डांस ग्रुप एवं तापस दे एंड ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीतों को नृत्य व झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों में स्थानीय पार्षद सोना गुप्ता, उत्पल सेन आदि उपस्थित थे। जगराता को सफल बनाने में कमेटी के मुख्य संरक्षक गुरमुख निहाल सिंह सूरी, अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय, सचिव सन्नी सिंह सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।