हुसैन नगर में हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट का उदघाटन
बर्नपुर । निगम के वार्ड संख्या 98 के हुसैन नगर में शुक्रवार की शाम अड्डा चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने नारियल फोड़कर तथा स्वीच ऑन कर हाई मास्ट व स्ट्रीट लाईट का विधिवत उदघाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने चुनाव के दौरान समर्थन करने के लिये लोगों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने इलाके में और विकास कार्य किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अड्डा की ओर से वार्ड संख्या 98 के हुसैन नगर इलाके में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से 3 हाई मास्ट लाईट तथा 14 स्ट्रीट लाईट लगाया गया है। स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज खुशी ने बताया कि वार्ड संख्या 98 के हुसैन नगर मेन रोड में शाम ढ़लते ही काफी अंधेरा छा जाता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए यहां स्ट्रीट लाईट के साथ हाई मास्ट लगाने की अपील की गई थी। अड्डा की ओर से इलाके में स्ट्रीट लाईट के साथ हाई मास्ट लाईट लगाया गया है। इस मौके पर अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहकशा रियाज खुशी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इलाके में हाई मास्ट व स्ट्रीट लाईट लगने से लोगों में खुशी का माहौल है।