एप्पल मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के लिए एक्सक्लूसिव शोरूम आई डेस्टिनी का उदघाटन किया
बर्नपुर । बर्नपुर में एप्पल मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के लिए एक्सक्लूसिव शोरूम आई डेस्टिनी का उदघाटन किया गया। बर्नपुर के चित्रा मोड़ स्थित गैलेक्सी मॉल में इस शोरूम खोला गया। इस मौके पर आई डेस्टिनी के डायरेक्टर विजय गूगर तथा बिजनेस हेड सौनक राय और आई डेस्टिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान गैलेक्सी माल के माल मैनेजर संजय चटर्जी भी मौजूद थे। दीप प्रज्ज्वलित कर तथा केक काटकर उदघाटन किया गया। मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विजय गुगर ने बताया कि बर्नपुर में यह आई डेस्टिनी का पहला स्टोर है। यह एप्पल का एक रिसेलर स्टोर है। उन्होंने बताया कि एप्पल खुद अपनी चीजें नहीं बेचती वह आई डेस्टिनी जैसी कंपनियों के माध्यम से बेचती हैं। इसका मतलब आई डेस्टिनी के रिसेलर स्टोर में एप्पल का बढ़िया से बढ़िया बिलकुल नया प्रोडक्ट उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं इस स्टोर के खुल जाने से अब एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट लांच हो। वह उसी दिन आसनसोल और बर्नपुर के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। अब आसनसोल वासियों को एप्पल के लेटेस्ट प्रोडक्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बर्नपुर में आने से पहले कोलकाता भुवनेश्वर बोकारो सहित पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों में आई डेस्टिनी के स्टोर खुले हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध है।