पेट्रोल पंप के श्रमिकों को बकाया वेतन की मांग पर संयुक्त लेबर कमिश्नर से मिला राजू अहलूवालिया
1 min read
आसनसोल। आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के श्रमिक शुक्रवार संयुक्त लेबर कमिश्नर से मिला। लेबर कमिश्नर से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि उषाग्राम स्थित पेट्रोल पंप के मालिक पारिवारिक अशांति के कारण बीते 4 महीना से पंप को बंद कर वहां के कर्मियों का वेतन नहीं दे रहा है। जिस वजह से कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप के एक कर्मी को ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उसके पैर टूट गया था। लेकिन प्रबंधन द्वारा उनका इलाज नहीं करवाया गया। कर्मी को खुद ही उधार लेकर अपने पैर का इलाज करवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी दुर्घटना का शिकार होता है, लेकिन प्रबंधन उस तरफ कोई ध्यान नहीं देता और उसे अपना इलाज खुद ही करवाना पड़ता है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पेट्रोल पंप मालिक से बात करने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह बार-बार यह कहकर टाल देता है कि वह भी शहर के बाहर है। हालांकि राजू अहलूवालिया का कहना है कि उन लोगों के पास से खबर है कि वह शहर में ही है। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट लेबर कमिश्नर ने बताया उनके पास भी इस मामले की जानकारी है। उन्होंने भी इसका संज्ञान लिया है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि उन्होंने ज्वाइंट लेबर कमिश्नर से मिला। इस मुद्दे पर श्रमिकों के हितों की रक्षा करने का आवेदन किया। उन्होंने कहा कि अगर श्रमिकों को उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो यूनियन की तरफ से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।