मां शारदा ट्यूटोरियल सेंटर में आयोजित किया गया विदाई समारोह
बर्नपुर । बर्नपुर के नरसिंहबांध स्थित मां शारदा ट्यूटोरियल सेंटर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंटर से पढ़कर परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले बीए फोर्थ सेमिस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस दौरान सेंटर के निदेशक सह शिक्षक मनोज चौरसिया ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं एक छात्रा को स्टूडेंट ऑफ द एअर का पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में 20 विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मां शारदा ट्यूटोरियल सेंटर के निदेशक मनोज चौरसिया ने बताया कि सेंटर में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिससे वह अच्छे तरीके से पढ़ाई कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। वहीं कार्यक्रम में बीए फोर्थ सेमिस्टर के 20 विद्यार्थियों को विदाई दी गई। साथी विद्यार्थी को सेंटर की तरफ से आर्थिक तथा शैक्षणिक सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में सेंटर के निदेशक मनोज चौरसिया के साथ शिक्षक गौतम साव, सरिता चौरसिया आदि उपस्थित थी।