आसनसोल में झारखंड बीडीओ की चारपहिया गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर, 1 की मौत, दो नवजात समेत 7 घायल
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ थाना के कन्यापुर फाड़ी अंतर्गत लालगंज में ईसीएल के सालानपुर एरिया ऑफिस क्वार्टर मोड़ के पास बीडीओ की गाड़ी के सामने अचानक बाराबनी के गौरांडी की ओर से एक मोटरसाइकिल आ गयी। बीडीओ मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर से बचने की यथासंभव कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने पर कार मोटरसाइकिल समेत सड़क के किनारे स्थित बिलु रॉय की छड़ व सीमेंट बेचने वाली दुकान की दीवार से जा टकरायी। नतीजा यह होता है कि चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा अचानक मुड़ जाता है। काले रंग के चारपहिया वाहन झारखंड के दुमका जिले के मसलिया ब्लॉक के बीडीओ पंकज कुमार रवि (30) चला रहे थे। कार में उनके साथ उनकी पत्नी पायल दास (28), 21 दिन के दो जुड़वां नवजात बच्चे, पिता राम लक्ष्मण राम (51) और मां सुमित्रा देवी (48) थे। बीडीओ की पत्नी पायल दास ने 21 दिन पहले दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। बाद में छुट्टी के बाद बीडीओ पत्नी व नवजात बच्चों के साथ मसलिया प्रखंड लौट आये। यह भी पता चला है कि रविवार की सुबह दुर्गापुर के उस निजी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की जांच का दिन था। तभी आज सुबह बीडीओ पंकज कुमार रवि अपनी पत्नी, दो नवजात, पिता और मां को लेकर अकेले ही दुर्गापुर अस्पताल आये। इसी तरह बीडीओ दोपहर में दोनों बच्चों को डॉक्टर से जांच कराकर कार से झारखंड लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को दोनों गाड़ियों से आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें श्यामल मेंटल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो नवजात समेत बाकी 7 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार पहिया वाहन को झारखंड के दुमका जिले के मसलिया ब्लॉक के बीडीओ पंकज कुमार रवि (30) चला रहे थे। कार में उनके साथ उनकी पत्नी पायल दास (28), 21 दिन के दो जुड़वां नवजात बच्चे, पिता राम लक्ष्मण राम (51) और मां सुमित्रा देवी (48) थे। बीडीओ की पत्नी पायल दास ने 21 दिन पहले दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। बाद में छुट्टी के बाद बीडीओ पत्नी व नवजात बच्चों के साथ मसलिया प्रखंड लौट आये। यह भी पता चला है कि रविवार की सुबह दुर्गापुर के उस निजी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की जांच का दिन था। तभी आज सुबह बीडीओ पंकज कुमार रवि अपनी पत्नी, दो नवजात, पिता और मां को लेकर अकेले ही दुर्गापुर अस्पताल आये। इसी तरह बीडीओ दोपहर में दोनों बच्चों को डॉक्टर से जांच कराकर कार से झारखंड लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे आसनसोल नॉर्थ थाना के कन्यापुर फाड़ी अंतर्गत लालगंज में ईसीएल के सालानपुर एरिया ऑफिस क्वार्टर मोड़ के पास बीडीओ की गाड़ी के सामने अचानक बाराबनी के गौरांडी की ओर से एक मोटरसाइकिल आ गयी। बीडीओ मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर से बचने की यथासंभव कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने पर कार मोटरसाइकिल समेत सड़क के किनारे स्थित बिलु रॉय की छड़ व सीमेंट बेचने वाली दुकान की दीवार से जा टकरायी. नतीजा यह होता है। कि चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा अचानक मुड़ जाता है। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को दोनों गाड़ियों से आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें श्यामल मेंटल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो नवजात समेत बाकी 7 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।