श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
आसनसोल । नारायणी महिला शक्ति समिति द्वारा आसनसोल के रानीसती दादी मंदिर में 18 से 24 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा के दूसरे दिन बुधवार कथावाचक पंडित संजय जी शास्त्री ने कहा कि इस पुराण में प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का प्रचार-प्रसार किया गया है। शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले एवं मनोवांछित फल देने वाले हैं। किन्तु ‘शिव पुराण’ में शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन, विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से बताया गया है। उन्होंने महापुराण कथा का सुनाए। मौके पर सैकड़ों भक्तों ने कथा को ध्यान से सुना। सनद रहे प्रत्येक दिन सुबह में इस पूरे धार्मिक कार्यक्रम में शिव अभिषेक किया जाता है। श्रद्धालु शिव अभिषेक में पहुंचकर लाभ का भागेदारी बनते है। मौके पर शशि अग्रवाल, मंजू शर्मा, पुष्पा माखरिया, मीरा खेमानी, इंद्रा सिंघानिया, सरिता संतोरिया, उषा शर्मा, आशा अग्रवाल, प्रेमा खेमानी, कविता अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, सुरेन जालान, रतन दीवान, सुरेश भजगोरिया, मोनू अग्रवाल, राहुल माखारिया, मोनू शर्मा, अशोक संतोरिया, नितेश जालूका सहित पूरे समिति के सदस्य मौजूद थे।