दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी कोच जोड़ा जाना
आसनसोल । एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बों की बढ़ोतरी एक सतत पहल है जिसका उद्देश्य यात्रियों को आराम प्रदान करना और समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। तदनुसार, रेलवे ने 30.07.2023 को हावड़ा से खुलने वाली तथा 01.08.2023 को जोधपुर से खुलने वाली 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में तथा 31.07.2023 को हावड़ा से एवं 02.08.2023 को बीकानेर से खुलने वाली 22307/22308 हावड़ा–बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर एक-एक वातानुकूलित (एसी) 3-टियर इकोनॉमी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।