रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जनरल डिब्बे के सामने लगेंगे ‘इकोनॉमी मील’ स्टॉल, 20 रुपये में खाना, 3 रुपया का पानी
आसनसोल । आसनसोल ट्रेन में सफर के दौरान जनरल कोच के यात्रियों को खाने-पीने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के सामने इकोनॉमी मील के स्टॉल लगाए जाएंगे।आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष भट्टाचार्य ने बताया कि आईआरसीटी के द्वारा की जाएगी। उनको रेल की ओर से पत्र दिया गया हैं। स्टॉल लगाना उनका काम है और उनकी देखरेख सुपरवाइजररिंग करना कमर्शियल विभाग का काम रहेगा। संभावना जताई जा रही है कि जल्द से जल्द यह सेवा आसनसोल मंडल में दिया जाएगा। जनरल कोच में सफर करने वालों को खाने-पीने के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी सौगात देते हुए इकोनॉमी मील की शुरुआत की है। रेलवे बोर्ड की ओर से 27 जून, 2023 को जारी पत्र में जीएस कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर इकोनॉमी मील परोसे जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इन काउंटरों का स्थान जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाना है। 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट रेलवे की ओर से खानपान के जो मूल्य निर्धारित किए गए हैं, उसमें 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिलेगा. इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा।
रेलवे के इकोनॉमी मील में क्या-क्या मिलेगा?
मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा. मील टाइप 2 में स्नैक्स मील (350 ग्राम) लगेगी, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी. 50 रुपये के सेनैक्स मील में राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा कुछ भी ले सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत 3 रुपये रखी गई है।