फूड एंड सप्लाई विभाग अब ई टेंडर धान की खेती करने वालों को कर रहा बरगलाने का प्रयास – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । हाल ही में बंगाल सरकार ने एक फैसला लिया था जिसमें यह कहा गया था कि फूड एंड सप्लाई विभाग अब ई टेंडर के जरिए धान की खरीद करेगा। इसे लेकर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी काफी मुखर हुए थे और उन्होंने इस फैसले का विरोध किया था। गुरुवार उन्होंने इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ई टेंडर की बात सिर्फ एक दिखावा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ कंपनियों के नाम लिए हैं और आरोप लगाया है कि इन कंपनियों को पहले से ही आर्डर लेने के लिए चुन लिया गया है। जितेंद्र तिवारी ने इस ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि राज्य सरकार के फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट द्वारा ई टेंडर के जरिए धान की फसल खरीदने की बात कहना लोगों को बरगलाने का प्रयास है। कुछ कंपनियों को पहले ही चुन लिया गया है जो धान की फसल खरीदेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनके पास खबर है कि राधागोबिंद राइस मिल, कुंजबिहारी राइस मिल, अंकित इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मां मनसा मॉडर्न राइस मिल, एनपीजी राइस मिल, शिवालिक एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों को पहले ही ऑर्डर दे दिया गया है।