सीतारामपुर टैगोर इंस्टीट्यूट श्रीश्री आदि दुर्गापूजा की तैयारी में जुटे
कुल्टी । शारदीय दुर्गापूजा की तैयारी में जुटे सीतारामपुर टैगोर इंस्टीट्यूट श्रीश्री आदि दुर्गापूजा कमेटी के साथ मूर्ति शिल्पकार। बताया जाता है कि लगभग 90 दिन के बाद शारदीय दुर्गापूजा उत्सव है। पश्चिम बंगाल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस संदर्भ में समाजसेवी सह टैगोर इंस्टिट्यूट दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य टिंकु वर्मा ने कहा सीतारामपुर इलाके में सबसे बड़ा दुर्गापूजा यहां होता है। रेलवे और स्थानीय लोगों को लेकर कमेटी बनाया जाता है। मां दुर्गा का भव्य शिंगार किया जाता है। पूजा का शुभारंभ मां दुर्गा के पचिमी से उदघाटन समारोह से किया जाता है। श्री वर्मा ने कहा उदघाटन समारोह में रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारी के साथ साथ स्थानीय पुलिस प्रसाशन और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी संख्या में रहती है। मूर्ति शिल्पकार बाबन दास का कहना है यहां पर तीन साल से लगातार मूर्ति निर्माण कार्य कर रहा हूं। इस बार अलग तरह की मां की मूर्ति का थीम बनाया जा रहा है। पूजा कमिटी के सदस्य राहुल बराट का कहना था जब से जन्म लिया हूं। तब से पूजा में शामिल हूं। यहां पूजा के साथ साथ संस्कृति कार्यक्रम भी किया जाता है।